
-
उरला के पास सड़क से नीचे लटकी बस, सवारियां सुरक्षित
खबर आई, ललित ठाकुर पधर
नेशनल हाइवे 154 मंडी पठानकोट पर बुधवार सुबह बैजनाथ से शिमला जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस बुधवार सुबह 6 बजे उरला के पास सड़क से नीचे लटक गयी। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर पेड़ नही होता तो बस गहरी खाई में जा सकती थी। गनीमत यह रही कि बस सड़क में ही फंस गई और नीचे जाने से बच गयी अन्यथा बहुत बड़ा हादसा पेश आ सकता था। प्रथम दृष्टि के अनुसार बस का मेन पट्टा टूटने से यह हादसा पेश आया है। बस में करीब 25 सवारियां सफर कर रही थी लेकिन सभी सुरक्षित है।
हादसे के बाद आसपास के लोग इक्कठा हो गए और राहत कार्य मे लग गए। हादसे की जानकारी एसडीएम पधर सुरजीत सिंह को मिली तो प्रशासन की तरफ से एक टीम मौके पर पहुंच गई। वही पधर में तैनात एचआरटीसी के खेपन कार्यालय के इंचार्ज हेमराज ठाकुर मौके पर पहुंच गए। उसके बाद सभी सवारियों को अन्य बसों के माध्यम से उनके गन्तव्य तक भेजा गया। हादसे के वक्त अगर बस नीचे गयी गयी होती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि नीचे 100 मीटर तक सीधी खाई थी। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की सूझ बूझ से बहुत बड़ा बचाव हो गया है। समाचार लिखे जाने तक बस को बाहर निकालने का कार्य जारी था।