-
जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल के दसवीं कक्षा के छात्र व छात्राओं ने “मतदान जागरूकता” अभियान में लिया भाग –
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
आज जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल के दसवीं कक्षा के छात्र व छात्राओं ने “मतदान जागरूकता” अभियान में भाग लिया। प्राचार्य राजेश कुमार शर्मा ने विद्यालय गेट से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इसमें 76 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
जागरूकता रैली जवाहर नवोदय विद्यालय से शुरू होकर, नांगाबाग समीप के सभी गाँवों से गुजरती हुई बन्दरोल गाँव पहुंची तथा आस पास के सभी गाँव से होती हुई मालती बाग पहुंची। इस रैली में गाँव के लोगों को मतदान का महत्व तथा मतदान में भागीदारी के लिए प्रेरित किया। सभी गाँव के लोगो ने विद्यार्थियों के इस प्रयास को सराहा सभी ने मतदान का आश्वाश्न दिया। रैली में विद्यालय के शिक्षक राम प्रकाश शर्मा, डिम्पल कुमारी तथा रेवत राम ने भी भाग लिया।