मुख्य समाचार

टिहरी के समीप मरोगी नाला के पास बोलेरो जीप खाई में गिरी, तीन लोगों की मौका पर मौत 

टिहरी के समीप मरोगी नाला के पास बोलेरो जीप खाई में गिरी, तीन लोगों की मौका पर मौत 
  • टिहरी के समीप मरोगी नाला के पास बोलेरो जीप खाई में गिरी, तीन लोगों की मौका पर मौत

मंडी, खबर आई पधर

मंडी कटौला बजौरा राज्य मार्ग पर टिहरी के समीप मरोगी ( राक्षनाला) में एक जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जीप पंजाब नंबर की बताई जा रही है जिसमें सवार तीन यात्रियों की मौका पर ही मौत हो गई। हादसा शुक्रवार सुबह उस वक्त हुआ जब जीप में सवार लोग मनाली कुल्लू की ओर से मंडी आ रहे थे। कटौला से 6 किलो मीटर की दूर टिहरी के पास यह हादसा हुआ। बोलोरो जीप लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। पधर पुलिस के अधीन कमांद पुलिस चौकी की टीम हादसे की सूचना मिलते ही मौका पर पहुंच गई है। जीप में सवार लोगों को गहरी ढांक से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। मृतकों को ढांक से निकलने में स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की मदद ली। खाई इतनी गहरी थी कि जीप में सवार सभी तीन लोगों की मौका पर मौत हो गई। जीप पंजाब से खोआ पनीर छोड़ने कुल्लू मनाली गई थी। मंडी की ओर लौटने पर यह हादसा हुआ। हादसा शुक्रवार सुबह करीब सात बजे हुआ। पुलिस थाना प्रभारी पधर अशोक कुमार ने बताया कि कमांद पुलिस इंचार्ज आलम राम के नेतृत्व में पुलिस टीम मौका पर पहुंच गई। इस हादसे में कोई भी यात्री नहीं बच पाया।

 सडक दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु हुई

कटौला के पास मरोगी मोड पर राक्षनाला के पास एक बोलेरो गाडी नम्बर PB12Q-9033 दुर्घटनाग्रस्त होने पर तीन व्यक्तियों की मौका पर ही मृत्यु हो गई। मरने वालों की पहचान बशीर अली सपुत्र भीलो निवासी बैरमपुर तहसील रोपड उम्र 23 साल, सलीम सपुत्र अली हुसैन निवासी हाउस नम्बर 1738/82 विश्वकर्मा कलौनी पंचकूला जिला पिन्जौर हरियाणा उम्र 31 साल, व आजम सपुत्र सराफत अंसारी निवासी गांव व डाकघऱ जगरेहडा तहसील रुडकी जिला हरिद्वार ( उतराखण्ड) के तौर पर हुई है । गाड़ी को मृतक बशीर अली चला रहा था तथा मृतक सलीम गाडी का मालिक है जो कि पंचकूला जिला पिंजौर हरियाणा का रहने वाला है तथा वे पनीर की खरीदोफरोख्त व बेचने का काम करते थे। दुर्घटना से ठीक पहले उपरोक्त मृतक बजौरा में पनीर बेचकर वापिस अपने घर पंचकूला की तरफ जा रहे थे। स्थानीय लोगों की सहायता से मृतकों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिये जोनल हास्पिटल मण्डी भेजा गया है । पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है। मामले की पुष्टि पुलिस थाना प्रभारी पधर अशोक कुमार ने की।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts