लला मेमे फाउंडेशन द्वारा 13 फरवरी को देव सदन में लगेगा रक्तदान शिविर –
पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा होगी मुख्य अतिथि –
कुल्लू, खबर आई
कुल्लू के देव सदन में 13 फरवरी लला मेमे फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के मुख्य अतिथि के तौर पर कुल्लू के पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा आईपीएस मौजूद रहेंगे। विशेष अतिथि के रूप में लाहुल स्पीति के समाजसेवी डॉ पी डी लाल भी मौजूद रहेंगे।
संस्था के अध्यक्ष मंगल चंद मनेपा ने बता कि कुल्लू जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के सहयोग से लला मेमे फाउंडेशन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है। इस शिविर में मुख्य तौर पर कई सारी संस्थाएं अपनी भागीदारी निभाती है। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में आईटीबीपी के जवान, आईटीआई शमशी, ढालपुर, पतलीकुहल, डाइट जराड़ कुल्लू, सीमा सड़क संगठन मनाली, महाविद्यालय कुल्लू, लाहुल स्पीति छात्र संगठन, आईटीआईएस इंस्टीट्यूट के छात्र, होमगार्ड के जवान, एचआरटीसी लाहुल, एचआरटीसी कुल्लू, सहभागिता की टीम व अन्य कई संस्था इस इस रक्तदान शिविर में अपना योगदान देते रहे है।
मनेपा यह भी बताया कि रक्तदान शिविर के दौरान जलपान व लाहुली व्यंजनाे की व्यवस्था ग्रीन पीस महिला मंडल तथा लाहुल के अन्य महिला मंडलों द्वारा किया जाता है। शिविर में अन्य दानी सज्जनों का भी बड़ा योगदान रहता है।
रक्तदान शिविर के संयोजक प्रेमलाल ने बताया कि इस शिविर में रक्तदान के क्षेत्र में जिस भी रक्तदाता ने अधिक बार रक्तदान कर लोगों की सेवा की है उन रक्तवीरो को लला मेमे फाउंडेशन की ओर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने रक्तदाताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में आकर अपना सहयोग दे ताकि उन के रक्तदान के सहयोग से दूसरों की जिंदगी बचा पाए।