
-
8 मई को रक्तदान एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन – किरण भड़ाना
लाहुल स्पीति, खबर आई
विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य पर 8 मई को प्रातः 11:00 बजे पुराने सर्किट हाउस, केलंग में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त लाहुल स्पीति किरण भड़ाना ने आज यहां दी ।
उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा आयुष विभाग द्वारा आम जनता के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा, जिसमें लोगों को स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी एवं निःशुल्क दवाइयां वितरित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान का एक अन्य प्रमुख उद्देश्य नशे से बचाव के प्रति जागरूकता, सुझाव व मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा जिसके लिए विशेष उपदेशकों को नियुक्त किया गया है।
उन्होंने ने जिले के सभी रक्तदाताओं, महिला मंडलों, युवक मंडलों तथा स्थानीय जनता से इस रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके और समाज में सेवा भावना को बढ़ावा दिया जा सके।
इस दौरान सहायक आयुक्त संकल्प गौतम व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रोशन लाल भी उपस्थित रहे।