पधर में खण्ड स्तरीय स्कूल प्रबंधन समिति समारोह का हुआ आयोजन –
ललित ठाकुर, खबर आई पधर
उत्कृष्ट विद्यालय प्रबन्धन समिति का खण्ड स्तरीय समारोह का आयोजन खण्ड परियोजना अधिकारी शिक्षा खण्ड द्रंग- 2 ललित कुमार की अध्यक्षता में पधर सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। समारोह में शिक्षा खण्ड द्रंग – 2 की विभिन्न राजकीय प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च तथा वरिष्ट माध्यमिक पाठशालाओं की स्कूल प्रबन्धन समितियो ने भाग लिया। जिसमे राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं मे राजकीय केंद्रीय पाठशाला धार प्रथम, राजकीय प्राथमिक पाठशाला हुल्लु द्वितीय तथा राजकीय केंद्रीय पाठशाला कुफरी ने तृतीय स्थान हासिल किया ।
राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं में राजकीय माद्यमिक पाठशाला रोपी प्रथम,थर्की द्वितीय तथा खिल ने तृतीय स्थान हासिल किया। राजकीय उच्च पाठशालाओं में मैगल प्रथम, सिउन द्वितीय तथा गवाली तृतीय स्थान पर रही।राजकीय बरिष्ट माध्यमिक पाठशालाओं में धार प्रथम, पधर द्वितीय तथा झटिंगरी तृतीय स्थान पर रहा। जिन उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समितियो में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किया उन प्रवन्धन समितियो को खंड परियोजना अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।