-
लाहुल स्पीति भाजपा का बढ़ता कुनबा देख हतशा हुआ विपक्षी दल, जनता के स्नेह और आशीर्वाद से भाजपा की जीत सुनिश्चित है – रवि ठाकुर
लाहुल स्पीति, खबर आई
लाहुल स्पीति विधानसभा उपचुनाव के दिन जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर के पक्ष में जनता का हुजूम बढ़ता जा रहा है। हाल ही में भाजपा का दामन थामने वाले रवि ठाकुर रूठी जनता को मानने में कामयाब होते नजर आ रहे है। कल के भारतीय युवा मोर्चा की रैली में यह दृश्य देखने को मिला। जिस तरह से युवाओं का समर्थन रवि ठाकुर के पक्ष में आया उस से ऐसा लग रहा है कि भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर ने नाराज हुई जनता को मना लिया है और उन के सरल स्वभाव के कारण जनता ने भी उन्हें माफ़ कर दिया है। यही कारण है कि आज दिन-व-दिन जनता का हुजूम बढ़ता जा रहा है।
भाजपा की इस रैली से विपक्षी दलों की धड़कनें और बढ़ा दी है। उन के खिलाफ विपक्षियों की राजनीतिक बयानों को जनता ने सीरे से नकार दिया है। तभी तो दिन प्रति दिन भाजपा का कुनबा बढ़ता जा रहा है।
भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर ने खबर आई से बात करते हुए कहा कि लाहुल स्पीति की जनता की हितों की लड़ाई हमेशा लड़ते रहूंगा और लाहुल स्पीति के विकास में कोई कमी आने नही दूंगा।
उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस एक बार फिर से जनता को ठगने के लिए 1500 रुपए वाले फार्म भर रही है, जबकि पिछले चुनाव के किए गए एक भी वादा अभी तक पूरा नहीं कर पाई है। कांग्रेस हर चुनाव में महिलाओ, किसानों और कर्मचारियों के साथ खिलवाड़ करती आ रही है। अब लाहुल स्पीति की जनता कांग्रेस के झूठे वादों को जान गई है,अब जनता उन के झांसे में नही आने वाली है। उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी नाकामयाबी को छुपाने के लिए हमेशा उनके खिलाफ अनाप-शनाप बयान बाजी करते आ रहे हैं जो कि सरासर गलत है। अब लाहुल स्पीति की जनता ने मन बना लिया इस चुनाव में उन के झूठ को वोट के माध्यम से चोट करेगी।
उन्होंने कहा कि जनता स्नेह और आशीर्वाद से लाहुल स्पीति की विधानसभा उपचुनाव और लोकसभा चुनाव में भाजपा की भारी मतों से विजय होगी।
भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर ने लाहुल स्पीति की जनता से अपील की है कि 1 जून को अधिक से अधिक मतदान केंद्र में आ कर भाजपा के पक्ष में मतदान करें।