- डेमूल मे भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक, आगामी लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के बारे में हुई विस्तृत चर्चा –
खबर आई, स्पीति
आज स्पीति में मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार की अध्यक्षता मे डेमूल बूथ मे जाकर पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ आगामी लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। आज के हमारे इस बैठक में विशेष रूप से पूर्व में जिला किन्नौर के जिला अध्यक्ष वर्तमान में हिमाचल प्रदेश भाजपा कार्यकारी सदस्य एवं जिला लाहुल स्पीति उपचुनाव सह संयोजक भाई संजीव हारा, जिला आईटीआई अध्यक्ष कुंगा संनी, मंडल युवा मोर्चा के सचिव केसँग नें डेमूल बूथ के सभी कार्यकर्ताओं के साथ एक सम्मेलन कर आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनाव में डेमूल बूथ से बढ़त बनाए रखने के लिए गुजारिश की, और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी पूरा आश्वासन दिया कि आने वाले दोनों चुनाव में पार्टी कार्यकर्ता पूरी तरह एकजुट होकर होकर पूरी लगन से काम करेंगे।