-
लाहुल स्पीति विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पर भारी पड़ती नजर आ रही है भाजपा! –
संपादक, खबर आई
हाल ही में होने वाले लाहुल स्पीति विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस व एक निर्दलीय उम्मीदवार ने चुनाव प्रचार प्रसार में अपनी सारी ताकते झोंक दी है। सभी दलों ने अपनी अपनी रैलियां और शक्ति प्रदर्शन जनता के समक्ष रखने में कामयाब हुई है कि नहीं यह तो भविष्य के गर्भ में छुपा है।
सूत्रों की माने तो कांग्रेस पर भाजपा भारी पड़ती नजर आ रही है। विभिन्न घाटियों से जुड़ा लाहुल स्पीति की जनता की राय है कि कही कांग्रेस को तो कही भाजपा को जनता का समर्थन मिलता नजर आ रहा है। यदि लाहुल स्पीति के मतदाताओं की नब्ज टटोला जाए तो कांग्रेस पर भारी पड़ती नजर आ रही है भाजपा।
गौरतलब है कि वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ घाटी के लोग उन के कह गए बयानों से अक्रोशित है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने न जाने किस समय क्या शब्द निकाले वह भाषण आज भी सोशल मीडिया में खासा वायरल हो रहा है। जिस घाटी में आपत्तिजनक शब्द कहे थे वहां की जनता आज भी उस भाषण को सुनकर आहत हो रहे है, खास कर महिलाओं का रोष साफ झलकता नजर आ रहा है। कांग्रेस पार्टी को पर्यटन की दृष्टि से जनता के सवालों से दो चार होना पड़ रहा है और पिछले चुनाव के वादे जो पूरे नही हुए, यही कारण है जनता की नाराजगी स्पष्ट नजर आती दिख रही है। ज्ञात रहे की कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं के अनाप-शनाप बयान बाजी भी कहीं न कही कांग्रेस प्रत्याशी को भारी पड़ न जाए। दुसरी और भाजपा के प्रत्याशी रवि ठाकुर हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए, वह अपनी सीट को बरकरार रखते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि वो अपने मधुर स्वभाव और संगठन के कार्य कुशलता के कारण जनता में पकड़ बनाने में कामयाब होते हुए नजर आ रहे हैं।
पूर्व मंत्री डॉक्टर रामलाल मारकंडे को भाजपा और कांग्रेस से टिकट नही मिलने के कारण निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव में उतरे है। शुरुआती दौर के प्रचार प्रसार में बड़ी जोश उत्साह में लग रहा थे, ऐसा लग रहा था कि पूर्व मंत्री इन दोनो पार्टियों पर भारी पड़ेंगे, लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार डॉक्टर मारकंडे के चुनाव प्रचार में धीरे-धीरे कमी घटती नजर आ रही है।
सूत्रों के मुताबिक यदि इस चुनावी समीकरण की समीक्षा की जाए तो भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा व निर्दलीय उम्मीदवार डॉ रामलाल मारकंडे पर भारी पड़ते नजर आ रहे है। और लाहुल स्पीति की विधानसभा की सीट भाजपा की झोली में जा सकती है।