मुख्य समाचार

8 नवंबर को केलंग में होगी भाजपा संगठन पर्व कार्यशाला की बैठक – रवि ठाकुर, भाजपा नेता

8 नवंबर को केलंग में होगी भाजपा संगठन पर्व कार्यशाला की बैठक – रवि ठाकुर, भाजपा नेता
  • 8 नवंबर को केलंग में होगी भाजपा संगठन पर्व कार्यशाला की बैठक – रवि ठाकुर, भाजपा नेता

मनाली, खबर आई

आज मनाली आईबेक्स होटल मे भाजपा नेता रवि ठाकुर की अध्यक्षता में लाहुल स्पीति भाजपा की एक बैठक हुई। जिसमे आने वाले 8 नवंबर को संगठन पर्व कार्यशाला की बैठक केलंग नए सर्किट हाऊस मे आयोजित होने जा रही है जिसकी अध्यक्षता नाचन विधानसभा के विधायक विनोद जी करेंगे।

यह जानकारी देते हुए लाहुल स्पीति भाजपा नेता रवि ठाकुर ने सभी कार्यकर्ता साथियों और पदाधिकारियों से निवेदन है कि 8 नंबर को उचित समय पर आने की कृपा करें। उन्होंने कहा कि इसी तरह से 10 नवंबर को तीनों मंडलों में भी संगठन पर्व कार्यशाला मनाई जाएगी जिसमे केलंग मंडल की अध्यक्षता अमित सूद, उदयपुर मंडल की अध्यक्षता संजीव पूर्व समिति अध्यक्ष, स्पीति मंडल की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष राजेंद्र बोध करेंगे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts