
-
रवि ठाकुर संग केन्द्रीय आदीवासी मंत्री जुएल उरांव से मिले लाहुल स्पीति के भाजपाई –
नई दिल्ली, खबर आई
लाहुल स्पीति पूर्व विधायक रवि ठाकुर की अगवाई में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने अपने दिल्ली दौरे की इसी कड़ी में आज केन्द्रीय आदीवासी मामले मंत्री श्री जुएल उरांव से मुलाकात की। इस मुलाकात में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे कबायली क्षेत्र में भू अधिग्रहण अधिनियम के तहत SKTT रोड़ में अधिग्रहित जमीन का मुआवजा राशि पांच गुना करने की सिफरिश की।
पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि उदयपुर से तिंदी तक पक्का करने व स्थानीय लोगों को इन कार्यों में रोजगार दिलवाने, अटल टनल रोहतांग के उत्तरी छोर में बौद्ध स्तूप (छोरतेन) का निर्माण करवाने तथा लाहुल-स्पीति में उठाऊ पेयजल एवं बहाव सिंचाई योजना में पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि मंत्री जुएल उरांव से मंडी ज़िला में स्थित त्रिवेणी संगम स्थल रिवाल्सर बौद्ध मठ में सराय निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने के लिए आग्रह किया। जिसे मंत्री जी ने सहजता से स्वीकार करते हुए सभी कार्यों को पूरा करने का आश्वासन दिया और कहा कि शीघ्र ही ज़िले का दौरा करेंगे।