-
भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर ने नामांकन पत्र भरा, कहा कांग्रेस सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है –
लाहुल स्पीति, खबर आई
आज केलंग में भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर ने नामांकन पत्र भरा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकल शक्ति प्रदर्शन किया। यात्रा के पश्चात केलांग पुलिस ग्राउंड में उपस्थित जनसभा का आयोजन हुआ। भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि लाहुल स्पीति भजापा संगठन को मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रही कांग्रेस की सरकार झूठों की सरकार है। इस पार्टी ने केवल झूठे वादे करके प्रदेश की मासूम जनता को ठगा है और केवल धोखा देने का काम किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि यह उपचुनाव हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए एक अवसर है की हम सभी अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए 01 जून को कमल का बटन दबाकर केंद्र के साथ साथ प्रदेश में सुशासन की सरकार बनाएंगे। इस अवसर में पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, उत्तराखंड सरकार के मंत्री डा रावत, जिला लाहुल स्पीति के पार्टी पदाधिकारियों के साथ सोकडो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।