-
बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है – अनिल सहगल
लाहुल स्पीति, खबर आई
जिला लाहुल स्पीति कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता एवं वरिष्ठ नेता अनिल सहगल ने कंगना रनौत के आपत्ति जनक बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने कहा कि बीजेपी की उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह के घरेलू बातों को सार्वजनिक रूप से जनमंच से बोल कर राज परिवार का अपमान कर अपनी ही ओछी मानसिकता दर्शा रही है। अनिल सहगल ने कहा कि बीजेपी वाले उन के मुंह से जितना मर्जी मंत्री विक्रमादित्य सिंह और उन के परिवार पर कीचड़ उछालने की कोशिश करे मंडी संसदीय क्षेत्र के लोगो का भरपूर समर्थन ओर प्यार पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह के परिवार के प्रति हमेशा रहा है ओर रहेगा।
अनिल सहगल ने कहा कि जिस प्रकार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने एक बयान में कहा है कि फ़िल्म अभिनेत्री को बीजेपी वाले जो स्क्रिप्ट लिख कर देते हैं वह तोते की तरह वही बोली बोलती है,इस से साफ है कि कंगना को खुद पता नहीं चल रहा है कि सार्वजनिक मंच से असंवेधानिक भाषा का प्रयोग कर न केवल वह अपनी खुद की ओछी मानसिकता को दर्शा रही है साथ ही साथ वह जनता के बीच अपनी बेइज्जती भी खुद ही कर रही है। प्रवक्ता ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र से मंत्री विक्रमादित्य सिंह को जनता विकास के लिए वोट करेगी क्योंकि कंगना रनौत का राजनीति के अंगने में कोई काम नही है।