-
बिलासपुर पुलिस के हत्थे चढ़े 1 किलो चरस के साथ भुंतर के दो तस्कर
बिलासपुर,खबर आई सूत्र
हिमाचल में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने गश्त के दौरान बरमाणा के पास से 1 किलो 46 ग्राम चरस के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार एसआईयू की टीम ने मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर बरमाणा के साथ लगते लगट के पास नाका लगाया हुआ था। दसी दौरान मंडी की तरफ से आई एक टैक्सी को चेकिंग के लिए रोका। तो कार सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गए। पुलिस की एसआईयू टीम ने शक होने पर गाड़ी की तलाशी ली, तो गाड़ी में रखे एक पैकेट से 1 किलो 46 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपियों पहचान टीकम राम निवासी गांव सरनोली धारा तह. भुंतर जिला कुल्लू और परवीन कुमार निवासी गांव सोरण धारा तह. भुंतर जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज करके उनसे पूछताछ की जा रही है।