
-
टिक्कन पुलिस ने नाके के दौरान एक युवक से 3 किलो 470 ग्राम चरस की बरामद
मंडी, खबर आई पधर
पुलिस थाना पधर के अंतर्गत टिक्कन पुलिस चौकी के जवानों ने नाके के दौरान चरस की एक बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टिक्कन पुलिस बुधवार सुबह जब बरोट-घटासनी सड़क पर टिन्डूनाला के पास नाका लगाया था तो उसी दौरान बरोट की तरफ से आ रही एक गाड़ी एचपी 76-5963 को तलासी के लिए रोका तो गाड़ी में सिर्फ चालक सवार था उसके पास 3 किलो 470 ग्राम चरस बरामद की। पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी पधर सौरभ ठाकुर ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान 25 वर्षीय ओमप्रकाश सपुत्र नन्द लाल गांव झुकाण थलटूखोड से 3 किलो 470 ग्राम बरामद की है। आरोपी ओमप्रकाश गाड़ी में छिपाकर यह चरस ले जा रहा था।
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वही उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस कस्टडी में रखा गया है जिसे वीरवार को मंडी न्यायालय में पेश किया जायेगा। वही मामले की पुष्टि एसपी मंडी ने की है।