पुलिस की बड़ी कामयाबी – 22 लाख के चिट्टे के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, पांच गाड़ीयां भी जब्त 

पुलिस की बड़ी कामयाबी – 22 लाख के चिट्टे के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, पांच गाड़ीयां भी जब्त 
  • पुलिस की बड़ी कामयाबी – 22 लाख के चिट्टे के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, पांच गाड़ीयां भी जब्त

मंडी (खबर आई )

नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंडी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। मंडी पुलिस ने हिमाचल के इतिहास में अभी तक की संभवतः चिट्टे की सबसे बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। मंडी पुलिस ने चिट्टा तस्करी गिरोह के 5 सदस्यों को 268 ग्राम चिट्टे के साथ धर दबोचा है। जिसकी बाजार कीमत लगभग 22 लाख बताई जा रही है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि मंडी पुलिस द्वारा पकड़ी गई चिट्टे की खेप हिमाचल में पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी खेप है।
पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना सहित उसके 4 साथियों को मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर रानीबाई के पास अग्निशमन विभाग के कार्यालय के पास कार से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक जब इस गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें रखे एक बैग से 268 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसकी बाजार कीमत लगभग 22 लाख रुपए बताई जा रही है।

आरोपियों की पहचान 37 वर्षीय चालक राजकुमार पुत्र विधि चंद निवासी गांव व डा. जलपेहड़ व तह. जोगिंद्रनगर, 23 वर्षीय छविंद्र कुमार पुत्र मनोहर लाल निवासी गांव सुनाग, डा. व तह. निहरी, 34 वर्षीय प्रदीप सेन पुत्र भीम सेन निवासी गांव धारड़ा, डा. रंधाड़ा व तह. सदर, 30वर्षीय जीत सिंह पुत्र इंद्र सिंह निवासी गांव जनेड़, डा. रंधाड़ा व तह. सदर व 31 वर्षीय मोहम्मद इरफान पुत्र शुक्रदीन निवासी गांव बघेरी, डा. बघेरी व तह. पधर सभी मंडी जिला के तौर पर हुई है।

इसके साथ ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह के मुख्य सरगना की 5 गाड़ियों को जब्त कर लिया है और अब अन्य आरोपियों की संपत्ति की भी जांच होगी।

वहीं, एसपी मंडी सौम्या साम्बशिवन ने बताया कि पुलिस ने मंडी जिला में चिट्टा सप्लायर गिरोह के मुख्य सरगना सहित उसके 4 साथियों को भी गिरफ्तार किया है। बताया कि मुख्य सरगना मंडी जिले में काफी समय में चिट्टा सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts