-
भुंतर पुलिस ने दो तस्कर सवा किलो चरस के साथ व एक तस्कर चिट्टे के साथ किए गिरफ्तार
कुल्लू, खबर आई
नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला की भुंतर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो तस्करों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भुंतर पुलिस की टीम ने भुंतर-गड़सा मार्ग पर बोघना के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस टीम ने शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली। तो उससे 956 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान 36 वर्षीय कुंद राम गांव चिरपनी डाकघर गड़सा जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। जबकि दूसरे मामले में भुंतर पुलिस की ही टीम ने बड़ा भुइन में गश्त के दौरान शक के आधार पर एक युवक की तलाशी ली तो उससे 350 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान 30 वर्षीय संजय ठाकुर निवासी गांव ग्रामग-2 तहसील व जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज करके उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
वही एक अन्य मामले में भुंतर पुलिस की टीम ने फोरलेन पर त्रेहन चौक में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक युवक की तलाशी लेने पर उससे 7.18 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान 35 वर्षीय साहिल सखूजा निवासी प्रीत नगर अंबाला हरियाणा के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज करके उससे पूछताछ शुरू कर दी है।