-
भुंतर पुलिस ने आधा किलो चरस के साथ गिरफ्तार किए बंजार के दो तस्कर
कुल्लू, खबर आई
नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला की भुंतर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बंजार के दो व्यक्तियों को 616 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक भुंतर पुलिस ने हाथी थान में फोरलेन पर नाका लगाया हुआ था तथा दौरान वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा एक टेंपो को चेकिंग के लिए रोका गया। जिसकी तलाशी लेने पर टेंपो में सवार दो लोगों से 616 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान 44वर्षीय पुनेराम पुत्र मंगर राम निवासी गांव सरोट तहसील बंजार तथा 25 वर्षीय मनसुख पुत्र जय राम निवासी फरयाडी तहसील बंजार जिला कुल्लू के तौर पर हुई है।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज करके उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।