मुख्य समाचार

भलुई का दो दिवसीय किसान मेला धूम धाम के साथ हुआ सम्पन्न

भलुई का दो दिवसीय किसान मेला धूम धाम के साथ हुआ सम्पन्न
  • भलुई का दो दिवसीय किसान मेला धूम धाम के साथ हुआ सम्पन्न –

  • मेले में आए देवता की पूजा अर्चना कर देवता हुए विदा –

मंडी, खबर आई पधर

ग्राम पंचायत बह के भलुई गांव में दो दिवसीय देव पाइंदल ऋषि को समर्पित किसान मेला धूम धाम के साथ सम्पन्न हो गया। मेले के समापन समारोह में बह पंचायत के प्रधान पीर सहाय ठाकुर ने शिरकत की।

मेले में आए देवता की पूजा अर्चना कर देवता को विदाई दी। वही प्रधान पीर सहाय ठाकुर ने मेले में आये हुए लोगों को बधाई दी। वही उन्होंने कहा कि मेले हमारी प्राचीन संस्कृति की धरोहर है। इसलिए हमें ऐसे मेलो को संजो कर रखना चाहिए। हमे एक साल बाद एक साथ इक्कठे होने का मौका मिलता है इसलिए हमें ऐसे मौकों पर जरूर समय निकालकर जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जब से बह पंचायत बनी है तब से यह पंचायत विकास के कार्यों में पीछे नही है लेकिन कुछ चापलूस लोग विकास के कार्यो में अंडगा डाल रहे है जो बाज आ जाये। उन्होंने कहा कि जो लोग विकास देखना नही चाहते वो विकास कार्यो के लिए अड़ंगा न बने। क्योंकि पंचायत के विकास से ही जिला और प्रदेश का विकास होता है।

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बह विकास के कार्यों में नए आयाम इन पांच सालों में स्थापित करेगी जिसके लिए उन्होंने जनता का सहयोग मांगा है। इस मौके पर स्कूली बच्चो और महिला मंडलो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी पेस किये गए। वही उन्होंने अपनी और से मेला कमेटी को ग्यारह हजार एक सौ रुपये की राशि भी भेंट की।

इस अवसर पर बीडीसी घनश्याम ठाकुर, उपप्रधान सन्तोष ठाकुर, पूर्व प्रधान गीता ठाकुर, सिलग पंचायत के उपप्रधान राजेन्द्र ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts