मुख्य समाचार

बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो देश के मतदाता – डॉ लाल सिंह, डिप्टी डायरेक्टर

बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो देश के मतदाता – डॉ लाल सिंह, डिप्टी डायरेक्टर
  • बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो देश के मतदाता – डॉ लाल सिंह, डिप्टी डायरेक्टर

कुल्लू, खबर आई

विधानसभा क्षेत्र कुल्लू 23 में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खराहल में 23 विधानसभा क्षेत्र स्वीप टीम के नोडल ऑफिसर रमन जैन ने देश के मतदाता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जिला स्वीप टीम के नोडल ऑफिसर एवं डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केंद्र कुल्लू डॉक्टर लाल सिंह ने बच्चों को मतदान के प्रति बच्चों को जानकारी दी। मतदाता जागरूकता के संदर्भ में लाल सिंह ने बच्चों को एक नारा भी दिया।

बनो देश के भाग्य विधाता

अब जागो देश के मतदाता।।

लोकतंत्र में प्रत्येक मत का विशेष महत्व है व लोकतंत्र देश के विकास का प्रमुख आधार है। कार्यक्रम के माध्यम से बिना किसी प्रलोभन के भय रहित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया एवं छात्रों को लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य का निर्वहन करने हेतु मतदाता शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित मोहन शर्मा ने स्वीप टीम का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला स्वीप टीम के सदस्य सुनील कुमार, गिरधारी लाल शर्मा आदि मौजूद थे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बीएलओ मीना देवी ने सहयोग किया।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts