-
कराडसू के समीप गांव भड़ोगी में भालुओं का आतंक, युवक पर किया हमला –
कुल्लू, खबर आई
जिला कुल्लू के वाम तट में बसा गांव कराडसू के समीप गांव भड़ोगी में कल एक युवक पर भालुओ ने हमला कर दिया। 25 वर्षीय युवक दिन को अपने बगीचे में काम कर रहा था तो अचानक भालू के जोड़े ने युवक पर हमला कर लहू लुहान कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक दूर खड़ी महिला के शोर के कारण भालू भाग खड़े हुए, जिस कर युवक की जान बच गई।