
-
बायर सेमिनिस कम्पनी द्वारा गाँव शूलिंग के होम स्टे दे-विला में किसान सभा का किया गया आयोजन –
लाहुल स्पीति, खबर आई
बायर सेमिनिस कम्पनी द्वारा गाँव शूलिंग के होम स्टे दे – विला में किसान सभा का आयोजन किया गया, यह एक किसानों को जागरूकता कार्यक्रम था। कम्पनी के नार्थ ईस्ट यूनिट लीड विक्रम बजाज ने जानकारी देते हुए कहा कि आज कल लाहुल के किसान गोभी व अन्य सब्जियों के पौधे (पनीरी ) तैयार करने में जुटे है। इस लिए कंपनी पूरे लाहुल में कैंप के माध्यम से किसानों को जागरूक कर रही है।

बजाज ने कहा कल शूलिंग गांव में एक जागरूकता कैंप लगाया जिस में किसानों को गोभी के उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की जानकारी प्रदान की गई, जिससे वे बेहतर उत्पादन कर सकें। इसके साथ ही, गोभी में लगने वाली बीमारियों और कीटों के बारे में भी जानकारी सांझा की गई, ताकि किसान इन समस्याओं का समय पर समाधान कर सकें।
उन्होंने कहा इसके अलावा, गोभी की पौध तैयार करने की आधुनिक तकनीकों पर भी चर्चा की गई, जिससे किसानों को अपनी फसल की गुणवत्ता और उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस प्रकार की गोष्ठियाँ किसानों के लिए ज्ञानवर्धक होती हैं और उन्हें नवीनतम कृषि तकनीकों से अवगत कराने में सहायक होती हैं।
इस कैंप में एग्रोनोमिस्ट डाक्टर दिनेश, और टेरिटरी मैनेजर गौरव ठाकुर, सुपरवाइजर सागर सैनी औऱ फिल्ड स्टॉफ हंस राज, पीताम्बर लाल औऱ बल्बिन्दर सिंह सहित गांव के सभी किसान मौजूद रहे।