-
शारीरिक शिक्षक के लिए बैच वाइज साक्षात्कार
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुल्लू सुरजीत सिंह राव ने जानकारी दी कि सी एन्ड वी से संबंधित शारीरिक शिक्षक के लिए बैच वाइज साक्षात्कार तय किए गए हैं। अतः उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वह समस्त संबंधित दस्तावेजों शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, हिमाचली स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड तथा संबंधित जाति प्रमाण पत्र इत्यादि सहित उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुल्लू स्थित लोअरविंग के कार्यालय में निम्नलिखित तिथियों के अनुसार अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
4 अप्रैल 2023 को पुराने आर एन्ड पी रूलस 1973 के तहत निम्नलिखित पद भरे जाने हैं। सामान्य श्रेणी के 3 पद, अनुसूचित जाति का एक पद तथा अन्य पिछड़ा वर्ग का एक पद। सभी पदवर्ष 2000 के बैच तक के लिए भरे जाएंगे तथा इसके लिए वांछित योग्यता सीपीएड रहेगी।
5 अप्रैल 2023 को अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग बैकलॉग में नए एन्ड पी रूलस के तहत निम्नलिखित पद भरे जाने हैं।
अनुसूचित जाति के 9 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के 13 पद अनुसूचित जनजाति के 3 पद भरे जाने हैं। यह सभी पद 2009 तक के बैच के लिए भरे जाने हैं तथा इनके लिए वांछित योग्यता बीपीई, बीपीएड अथवा बीए की डिग्री शारीरिक शिक्षा विषय के साथ उत्तीर्ण होने चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए कार्य दिवस के दौरान कार्यालय में उपस्थित होकर या दूरभाष संख्या 01902 222 679 पर संपर्क कर सकते।