हिमाचल के स्कूलों में बैच वाइज भरे जाएंगे पीईटी के 230 पद ! –
शिमला, खबर आई सूत्र
हिमाचल के सरकारी स्कूलों में PET (फिजिकल एजुकेशन टीचर) के खाली पदों को जल्द भरा जाएगा। शिक्षा विभाग ने 230 पदों पर प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह पद बैच वाइज आधार पर बैकलॉग में से भरे जाएंगे। प्रदेश के स्कूलों में पीईटी शिक्षकों के 870 पदों को भरा जाना है, लेकिन अभी मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस वजह से इनकी भर्ती आगे नहीं बढ़ पा रही है।
230 पदों को भी कोर्ट के आदेशों पर भरा जा रहा है। एलिमेंट्री एजुकेशन डायरेक्टर घनश्याम चंद ने इन पदों को भरने के लिए सभी डिप्टी डायरेक्टर को निर्देश दे दिए हैं। विभाग ने जल्द काउंसलिंग कर नियुक्ति देने और 15 दिन के भीतर एजुकेशन डायरेक्टोरेट को सूचना देने के निर्देश दिए हैं।