-
बंजार पुलिस ने 35 किलो 606 ग्राम चुरा पोस्त किया बरामद –
-
तस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर गाड़ी छोड़ फरार –
बंजार,खबर आई सूत्र
नशो का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कारवाई करते हुए जिला की बंजार पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। बंजार पुलिस ने बीती रात नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी से 35 किलो 606 ग्राम चुरा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की। लेकिन नशा तस्कर अंधेरे का लाभ उठा ते हुए गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। जानकारी देते हुए बंजार के थाना प्रभारी रामलाल ने बताया कि बंजार पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार रात को करीब साढ़े 12 बजे फागू पुल के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान पंजाब नंबर की जीप को फागू पुल के पास रोका गया। जिसमें चालक समेत एक अन्य व्यक्ति बैठा था। लेकिन गाड़ी रूकते ही अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों व्यक्ति गाड़ी छोड़कर भाग गए।
बताया कि पुलिस ने जब महिंद्रा जीप की तलाशी ली तो उसके भीतर तीन बोरियां चुरा पोस्त की पाई गई। बारियों का वजन 35 किलो 606 ग्राम पाया गया। वहीं, कुल्लू के एएसपी अशीष शर्मा ने बताया कि बंजार पुलिस ने एक गाड़ी से 35 किलो 606 ग्राम चुरा पोस्त बरामद किया है। लेकिन नशा तस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए। पुलिस ने फरार हुए दोनों तस्करों की तलाश शुरू कर दी है। बताया कि पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।