-
बंजार पुलिस ने घर से 3 किलो 702 ग्राम अफीम, 464 ग्राम चरस और लाखो रुपए नकदी बरामद की
कुल्लू, खबर आई बंजार
नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कर्रवाई करते हुए जिला की बंजार पुलिस ने एक घर में छापेमारी करके वहां नशे की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस की इस कार्रवाई से नशे का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कुल्लू की एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर से नशा तस्कर के बारे में
सूचना मिली थी। कि यज्ञ चंद पुत्र मंसाराम निवासी ओरू धार, डाकघर रोपा, तहसील बंजार ज़िला कुल्लू के घर में नशीले पदार्थ हैं और वह नशे की तस्करी करता है। इस आधार पर पुलिस ने छापामारी की। बताया कि घर की तलाशी के दौरान घर से 3 किलो 702 ग्राम अफीम, 464 ग्राम चरस और डेढ़ लाख रुपए नकदी बरामद की है।
एसपी के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। माना जा रहा है आरोपी से पूछताछ में नशा तस्करों के बारे में बड़े खुलासे हो सकते हैं। जिसके चलते कुछ और
गिरफ्तारियां भी संभावित हो सकती हैं।