-
बंजार पुलिस ने 235 ग्रांम चरस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार –
नवल किशोर चौहान, खबर आई बंजार
जिला कुल्लू के थाना बन्जार की टीम गश्त व नाकवन्दी के दौरान बंजार के ढोरू रोपा में समय 9.30 वजे रात मौजूद थी तो गाड़ी मैक्सीमो न0 HP66 9176 को चैक किया तो गाड़ी चालक राजेश कुमार पुत्र रवि कुमार गांव वार्ड न0 06 गाँव व डाकखाना मौहल तह0 भुन्तर जिला कुल्लू उम्र 30 साल के कव्जा से 235 ग्राम चरस / कैनाविस वरामद की है जिस पर मुकदमा बंजार थाना में पंजीकृत किया गया है।
यह जानकारी डीएसपी बंजार शेर सिंह ठाकुर ने दी।
Nice news portal