-
बंजार ने खोया अपने वीर सपूत को-
-
बंजार के बच्छूट गांव के युवा सैनिक का उत्तराखंड के जिला चमोली के गौचर में हुआ निधन –
खबर आई, नवल किशोर चौहान बंजार
उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत टील के गांव बच्छूट गांव के युवा सैनिक के अकस्मात निधन से शोक की लहर चल पड़ी है।
मिली जानकारी के अनुसार हेम राज चौहान पुत्र स्व जय सिंह चौहान इस समय उत्तराखंड के चमोली जिले के गोचर आईटीबीपी बटालियन में बतौर सैनिक 2005 से कार्यरत था।
आज बुधवार दोपहर के समय अचानक हृदयघात होने के कारण मृत्यु हो गई। युवा सैनिक के शव लेने के लिए परिवार के सदस्य उत्तराखंड की ओर रवाना हो गए है। शुक्रवार तक हेम राज के पेत्रिक गांव में उन का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
युवा सैनिक के निधन पर पूर्व सैनिक संगठन बंजार के सदस्यों, बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी, एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां ने गहरा शोक व्यक्त किया है।