कुल्लू (खबर आई ब्यूरो )
लला मेमे फाउंडेशन की 25 जनवरी को बदाह गोम्पा में होगी बैठक –
बैठक में लला मेमे जी की पुण्यतिथि तथा रक्तदान शिविर पर होगी चर्चा –
लाहुल स्पीति के अध्यात्मिक गुरु परम पूजनीय लला मेमे जी की पुण्यतिथि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 फरवरी को मनाई जा रही है। मेमे जी की पुण्यतिथि में अध्यात्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ लाहुल स्पीति सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाते हैं।
लला मेमे फाउंडेशन के अध्यक्ष मंगल चंद मनेपा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 फरवरी को पुण्यतिथि मनाई जाएगी तथा 13 फरवरी को मेमे जी की याद में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाता है। इन्हीं समारोह के संदर्भ में तैयारियां कैसी हो इस विषय पर 25 जनवरी, 2023 को प्रातः 11 बजे बदाह गोम्पा में एक बैठक बुलाई जा रही है।
मनेपा ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर बैठक में भाग लें ताकि 13 फरवरी को रक्तदान शिविर व 15 फरवरी को पुण्यतिथि की तैयारियों पर चर्चा की जा सके।