
-
लगवेली के ढूंखरी गाहर की शालांग मे पोषण पखवाड़े पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन –
कुल्लू, खबर आई
लगवेली की ग्राम पंचायत ढूंखरी गाहर की शालांग मे पोषण पखवाड़े पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे पंचायत प्रधान शकुंतला बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रही। इस दौरान आयुर्वेदा विभाग से आई डॉ. मोनिका ने गर्भ मे पल रहे बच्चे और माँ के स्वस्थ बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी। वही जिला पोषण सहायिका प्रियंका राजपूत ने किशोरी से लेकर बुजुर्ग महिला तक स्वस्थ सम्बंधित देखभाल व उचित खान पान के बारे मे बताया।
इस दौरान बेटी के जन्म पर परिजनों को बधाई पत्र बांटे गए। वही पोषण आहार पर आयोजित प्रतियोगिता की विजेता प्रतिभागी की स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वृत्त पर्यावेक्षक निर्मला ने कार्यक्रम मे उपस्थित होने पर सभी का स्वागत किया। इस दौरान डेमोस्ट्रेटर राजकुमारी व काउंसलर टेला ठाकुर भी उपस्थित रही।