नारला में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा जागरूकता अभियान का आयोजन –
ललित ठाकुर, खबर आई पधर
राजकीय महाविद्यालय द्रंग स्थित नारला में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग से आए एएसई राजकुमार ने सभी विद्यार्थियों को ट्रैफिक कानून में बदलाव वह कौन सा नियम तोड़ने पर कितना जुर्माना व क्या सजा हो सकती है, पहाड़ी रास्तों में व रात के समय सुरक्षित ड्राइविंग कैसे होती है, सड़क दुर्घटना के मुख्य कारण क्या है, ड्राइविंग लाइसेंस लेने की प्रक्रिया क्या है व एफआईआर का क्या महत्व है जैसे संवेदनशील विषयों पर विस्तृत जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में जिला अस्पताल से आए विजय कुमार ने सभी विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा की ट्रेनिंग भी दी जिसमें मुख्य रूप से सीपीआर की ट्रेनिंग थी। गौरतलब है की सड़क दुर्घटना के शिकार हुए लोगों को समय रहते प्राथमिक उपचार मिले तो उनकी जान बचाई जा सकती है। महाविद्यालय की प्राचार्य वंदना वैद्य ने रिसोर्स पर्सन को रोड सेफ्टी क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए।