मुख्य समाचार

पारली वाशिंग द्वारा एचआईबी के खिलाफ जागरूकता अभियान

पारली वाशिंग द्वारा एचआईबी के खिलाफ जागरूकता अभियान

पारली वाशिंग द्वारा एचआईबी के खिलाफ जागरूकता अभियान

कुल्लू, खबर आई

आज जिला युवा सेवाएं एवम् खेल विभाग (कुल्लू) द्वारा, युवा विकास मंडल पारली वाशिंग के संयुक्ताभार से जिला परिषद के सभागार में एचआईवी के संदर्भ में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला के सभी खंडों से युवा स्वयंसेवी तथा महिला मंडल व युवक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. कविता ठाकुर (जिला खेल अधिकारी, कुल्लू) रहे जबकि स्त्रोत व्यक्ति डॉ. सुरेश (जिला कार्यक्रम अधिकारी, एड्स) रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मंच संचालक नेहा शर्मा द्वारा सभी के स्वागत के साथ की गई। उसके बाद डॉ. कविता ठाकुर (जिला खेल अधिकारी, कुल्लू) द्वारा कार्यक्रम के स्त्रोत व्यक्ति डॉ. सुरेश (जिला कार्यक्रम अधिकारी, एड्स), उनके साथ आए अन्य अधिकारी व सभी दर्शकों का कार्यक्रम में आने पर स्वागत किया गया। उसके बाद श्री राज सिंघानिया (अध्यक्ष, युवा विकास मंडल पारली वाशिंग) द्वारा कुल्लवी टोपी और शॉल देकर मुख्य अतिथि तथा स्त्रोत व्यक्ति को सम्मानित किया गया। उसके बाद डॉ. सुरेश द्वारा सभी को एचआईवी/एड्स के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि एचआईवी/एड्स कोई कलंक नहीं है और ये केवल यौन संबंधों से नहीं फैलता है बल्कि ये और भी तरीकों से फैल सकता है जिनमें रक्त के अंतरण द्वारा, मां के दूध द्वारा, अंतःशिरा दवा उपयोगकर्ता इत्यादि भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल कुल्लू, मनाली व निरमंड में एचआईवी का मुफ्त में टेस्ट करवाया जाता है और व्यक्ति की जानकारी गुप्त रखी जाती है। उन्होंने बताया कि 2030 तक इस बीमारी को कम करने का सरकार का लक्ष्य है। साथ ही सभी दर्शकों द्वारा डॉ. सुरेश से एचआईवी/एड्स से संबंधित अपने सवाल भी पूछे गए। अंत में राज सिंघानिया (अध्यक्ष, युवा विकास मंडल पारली वाशिंग) ने स्रोत व्यक्ति व सभी का इस जागरूकता कार्यक्रम में आने और सभी को जागरूक करने के लिए धन्यवाद किया।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts