नशा मुक्त भारत अभियान के तहत लगा जागरूकता शिवर
कुल्लू, खबर आई
7 फरवरी 2023 को बंजार के चनोन पंचायत में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता शिवर।
जिला कल्याण अधिकारी कुल्लू ने आज यहां बताया कि जिले में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता शिविरों का आयोजन क्या जा रहा है उन्होंने बताया कि जिले की बंजार तहसील की ग्राम पंचायत चनोन में 7 फरवरी को,जरी तहसील की ग्राम पंचायत कसोल के वन विभाग के विश्राम गृह कसोल में 14 को फरवरी को , कुल्लू तहसील की ग्राम पंचायत हुरंग के फोजल में 16 फरवरी को, भुंतर तहसील के बड़ा भुईन पंचायत घर में 22 फरवरी को तथा जरी तहसील के ग्राम पंचायत जरी के हनुमान मंदिर जरी में 23 फरवरी 2030 को जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा ।इस शिविर में स्वास्थ्य ,पुलिसविभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहगे।