बड़ा हादसा टला – अमृतसर से मनाली जा रही एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त, 5 सवारियां घायल

बड़ा हादसा टला – अमृतसर से मनाली जा रही एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त, 5 सवारियां घायल
  • अमृतसर से मनाली जा रही एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त, 5 सवारियां घायल –

कांगड़ा, खबर आई शाहपुर

बीती देर रात अमृतसर से मनाली जा रही एचआरटीसी की बस शाहपुर के पास दुर्घटना का शिकार हो गई। जिसमें 5 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें उपचार के लिए शाहपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर से मनाली जा रही एचआरटीसी बस का शाहपुर के पास पुहाड़ा में दाना पानी रेस्टोरेंट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार चालक ने बस को द्रमण में खाने खाने के लिए रोका था।
जहां पर बस में सवार यात्रियें ने खाना खाया और बस अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई। लेकिन जैसे ही पस पुहाड़ा के पास दाना पानी रेस्टोरेंट के पास पहुंची तो बस में कोई तकनीकी खामी आने के चलते बस चालक ने मुस्तैदी बरतते हुए बस को पहाड़ी की तरफ मोड़ दिया। जिससे बस छोटी नाली में घुस गई।

जिससे बस में सवार 5 यात्रियों को हल्की चाटें आई हैं। अगर बस चालक मुस्तैदी न दिखाता तो बस नीचे खाई में गिर सकती थी, जिससे काफी नुकसान हो सकता था। शाहपुर पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार बस चालक ने बताया कि जब वह बस लेकर दानापानी रेस्टोरेंट के पास पहुंचा तो अचानक बस की ब्रेक लगनी बंद हो गई। जिस पर उसने बस को पहाड़ की तरफ मोड़ दिया। नाली में फंसने से बस रूक गई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

पुलिस के मुताबिक बस चालक का रात को ही मेडिकल करवाया गया है और बस चालक किसी भी प्रकार के नशे में नहीं था। बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके
जांच शुरू कर दी है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts