मुख्य समाचार

कुफरी में पीपल पूजा कर शुभ कार्य का हुआ सम्पन्न

कुफरी में पीपल पूजा कर शुभ कार्य का हुआ सम्पन्न

कुफरी में पीपल पूजा कर शुभ कार्य का हुआ सम्पन्न –

मंडी, खबर आई पधर

ग्राम पंचयात कुफ़री के सूर्यगलु में सेवा निवृत शारीरिक शिक्षक एवं समाज सेवी गोविन्द राम ने अपनी धर्मपत्नी चन्दर कला के साथ विधिवत रूप से पूजा अर्चना करके पीपल की प्रतिष्ठा की। इस पीपल के पौधे को उन्होंने साल 2009 मे लगाया था। यह स्थान पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही मनमोहक स्थान है। इस पीपल के पेड़ के बड़े हो जाने से यहाँ आने जाने वाले राहगिरों व स्कूली छात्रों को विश्राम करने के लिए अच्छा स्थान रहेगा। गोविन्द राम समाज सेवी के साथ – साथ पर्यावरण प्रेमी भी है और कई वर्षों से समय- समय पर विभिन्न प्रकार के पौधे रोपतें रहतें है। गोविंद राम से प्रेरणा लेकर खास कर युवाओ को इस प्रकार के कार्य करने चाहिए। पीपल के पेड़ लगने से जहाँ राहगिरों और छात्रों को विश्राम करने के साथ -साथ बहुत जल्द ही पीने के पानी की भी उचित व्यवस्था की जाएगी।

इस अवसर पर पंडित हरीश शर्मा, सेवानिवृत प्रधानाचार्य दलीप ठाकुर, संजय ठाकुर महामंत्री भाजपा जिला मंडी, नीलमणि पटियाल, निर्मल सिंह उर्फ़ खान, भाटकू राम, विजय कुमार, मीना देवी, गोकल चंद, तुलसी राम, सुधा देवी, घनश्याम ठाकुर इत्यादि स्थानीय लोग भी उपस्थित रहें व प्रीति भोज (भंडारे ) का आयोजन भी किया गया।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts