कुल्लू (खबर आई ब्यूरो )
-
सेशन हाउस के अनेक्सी भवन को गिराने के लिए कार्य की नीलामी
-
22 फरवरी 2023 को होगी नीलामी
जिला एवं सत्र न्यायालय कुल्लू से प्राप्त सूचना के अनुसार दो मंजिला पुराने, असुरक्षित शास्त्री नगर कुल्लू में स्थित, सेशन हाउस के अनेक्सी भवन को गिराने के लिए कार्य की नीलामी दिनांक 22 फरवरी 2023 को 4:15 समय ‘जैसा है जहां है’ के आधार पर की जाएगी तथा इसको गिराने की लागत ठेकेदार को स्वयं चुकानी होगी। गिराने से प्राप्त सामग्री ठेकेदार की होगी तथा साइट को भू स्तर तक नीलामी कमेटी से स्वीकृति पत्र मिलने के पश्चात 15 दिनों के समय में साफ करना होगा।
इच्छुक व्यक्तियों को इस नीलामी के लिए नियम एवं शर्तों के अनुसार आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक बोली दाता को 22/02/ 2023, 2:30 बजे से पहले तक अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कार्यालय में ₹3000 की राशि क्रॉस डिमांड ड्राफ्ट भी ऑर्डर के रूप में जमा करनी होगी जो कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुल्लू के पक्ष में देय होगा। अन्य नियम एवं शर्तों के लिए जिला एवं सत्र न्यायालय कुल्लू की वेबसाइट में लेटेस्ट अनाउंसमेंट एवं टेंडर मेज में जाकर पब्लिक ऑक्शन नोटिस देख सकते हैं।