-
कुछ कार्यकर्ता टिकट की दावेदारी के लिए हाई कमान और जिला कमेटी पर दबाव डालने की कोशिश दुर्भाग्यपूर्ण – ज्ञाल्सन ठाकुर, अध्यक्ष
लाहुल स्पीति, खबर आई सूत्र
जिला कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अनिल सहगल ने मीडिया को पार्टी से सम्बंधित जानकारी सांझा करते हुए कहा की कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञाल्सन ठाकुर ने जानकारी दी कि कांग्रेस पार्टी के कुछ कार्यकर्ता विधानसभा उपचुनाव में खुद की दावेदारी जताने के लिए सोशल मीडिया और अखबारों के माध्यम से अपने अपने क्षेत्रों के लोगों के द्वारा टिकट देने के लिए बैठक कर पार्टी हाईकमान और जिला कांग्रेस कमेटी पर दबाब बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। अध्यक्ष ने कहा कि 21 मार्च को केलांग में जिला कांग्रेस कमेटी की जर्नल हाउस में यह स्पष्ट कर दिया गया था कि फिलहाल जब तक पार्टी हाईकमान उपचुनाव में लड़ने के लिए इच्छुक कार्यकर्ताओं का आवेदन जमा करने के लिए नही कहेगा तब तक कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव में रणनीति बनाने पर ही अपना ध्यान केंद्रित करे। ज्ञाल्सन ठाकुर ने कहा कि उन्हें बहुत दुःख है कि जिस तरह से कुछ कार्यकर्ता पार्टी अनुशासन की चिंता किए बगैर अपने समर्थकों के द्वारा लाहुल से बाहर अपना अपना चौपाल लगा कर जिला कांग्रेस कमेटी का आम जनता के बीच मजाक बनाने की कोशिश कर रहे है बहुत निंदनीय है।
कार्यकर्ता ऐसा कोई कार्य मीडिया या सोशल मीडिया में न करे जिस से हम जिला की जनता के बीच मजाक का पात्र बने –
अध्यक्ष ने कहा कि उक्त सभी को कांग्रेस कमेटी कारण बताओ नोटिस जारी कर उन से जबाब तलब करेगा।जिला प्रवक्ता अनिल सहगल ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील किया है कि जब तक कमेटी का आदेश न हो कार्यकर्ता ऐसा कोई कार्य मीडिया या सोशल मीडिया में न करे जिस से हम जिला की जनता के बीच मजाक का पात्र बने। अध्यक्ष ज्ञाल्सन ठाकुर ने जिला के तीनों ब्लॉकों के अध्यक्षों को भी आदेश दिया कि अपने अपने ब्लॉकों के कार्यकर्ताओं से अपील कर कि कार्य पार्टी अनुशासन बनाने रखे और कहा कि पार्टी हाईकमान के आदेश के बाद शीघ्र स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन लिया जाएगा और कुछ शर्तों का पैमाना रखा जाएगा ताकि कमेटी की ओर से योग्य उम्मीदवारों का नाम आगे भेज सके।