मुख्य समाचार

पर्यटको के लिए अटल टनल व गुलाबा, रोहतांग के लिए यातायात बंद

पर्यटको के लिए अटल टनल व गुलाबा, रोहतांग के लिए यातायात बंद

कुल्लू ( खबर आई संवाद सूत्र)

पर्यटको के लिए अटल टनल व गुलाबा, रोहतांग के लिए यातायात बंद

जिला कुल्लू में नव वर्ष के चलने दिन प्रतिदिन कुल्लू, मनाली में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है । पिछले 24 घण्टों में बाहरी राज्यों से पर्यटकों के लगभग 2700 वाहनों ने मनाली में प्रवेश किया है , इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों से भी लोग बर्फवारी देखने को मनाली में आये हैं । धुन्धी टनल, सोलंगनाला ,गुलाबा तथा रोहतांग में बर्फबारी हो रही है । बर्फबारी में सुरक्षा के चलते पर्यटकों के वाहनों को वाहंग , नेहरु कुंड के आगे नहीं जाने दिया जा रहा है और सभी वाहन चालकों को हिदायत दी जा रही है कि अपने वाहनों को सड़क में खड़ी न करें और यातायात नियमों का पालन करें ।
आपातकालीन स्थिती में जिला नियन्त्रण कक्ष के नम्बर 1902224701 तथा पुलिस थाना मनाली के फोन नम्बर 01902252326 पर सम्पर्क करें ।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts