-
सहायक अभियंता विद्युत मंडल भुंतर ने दी जानकारी, 22 से 28 नवंबर तक करे ई-केवाईसी –
कुल्लू, खबर आई
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जा रही बिजली सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए मोबाईल ऐप के माध्यम से घरेलू उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी दिनांक 22 नवम्बर 2024 से 28 नवम्बर 2024 तक सम्बन्धित पंचायतों में की जा रही है। उन्होंने बताया की पंचायत घर बजोरा के अन्तर्गत बजोरा हॉट, क्लेहली, मशाघन और करेरी, पंचायत घर तेगुबेहड़ के अंतर्गत तेगुबेहड़, शुरड, शमशी और शेरीबेहड़, पंचायत घर माहौल के अंतर्गत मोहल ज़रड़, भूटिकॉलोनी, गदोरी और पिरडी, पंचायत घर बड़ाभूइन के अन्तर्गत बड़ाभूइन, जीया, हाथीथान और पारला भुंतर, पंचायत घर खोखन के अंतर्गत खोखन, साडाबाइ और पारगानू, पंचायत घर वसोना के अंतर्गत दियार, हुरला, नरेश और मंजाहली इसके अलावा पंचायत घर शाट के अंतर्गत शाट, चोंग, जलूग्राम और रतोचा इत्यादि क्षेत्रों के निवासियों की 22 से 26 नवंबर तक ई-केवाईसी की जाएगी. उन्होंने बताया की विद्युत विभाग की तरफ से इन पंचायत घरों में एक-एक कर्मचारी ई-केवाईसी हेतू छह दिनों के लिए नियुक्त किया गया है और उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी के लिए अपने विद्युत बिल के साथ आधार कार्ड और राशनकार्ड लेकर आना होगा ताकि उपभोक्ताओं की सब्सिडी के लिए ई-केवाईसी की जा सके।