कुल्लू (खबर आई ब्यूरो )
सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी ने कुल्लू के दृष्टिहीन बच्चों को हाइजीन किट तथा मिठाइयां बांटे-
सहायक आयुक्त कुल्लू शशिपाल नेगी ने कुल्लू के चन्द्रआभा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा दृष्टिहीन बच्चों के विशेष स्कूल में बच्चों को हाइजीन किट तथा मिठाइयां वितरित की।
इस अवसर पर उन्होंने स्कूल में दी जा रही सुविधाओं का भी जायज़ा लिया। उन्होंने स्कूल में दिए जा रहे भोजन एवं आवासीय व्यवस्था की भी जानकरी ली।
इस अवसर पर सचिव ज़िला रेडक्रास सोसाइटी वीके मोदगिल, व संस्थान की अध्यक्ष शालिनी वत्स किमटा उपस्थित रहे।