-
असेंट स्कूल पधर के पीयूष ने चमकाया स्कूल का नाम ,टॉप 10 में बनाई अपनी जगह –
मंडी, खबर आई पधर
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परिणाम में असैंट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पधर में एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। स्कूल के छात्र पीयूष ने मैरिट में दसवां स्थान प्राप्त कर स्कूल के साथ-साथ ही क्षेत्र का नाम भी रोशन कर दिया है। पीयूष ने 700 अंकों में से 685 अंक प्राप्त कर टॉप टेन में दसवां स्थान हासिल किया है। वही विद्यालय की छात्रा नवीता पटियाल ने 700 में से 684 अंक प्राप्त कर हिमाचल में 11 वां रैंक हासिल किया है। पीयूष और नवीता की इस सफलता के बाद स्कूल का सिर गर्व से और ऊँचा हो गया है। इनके परिवार में भी खुशी का माहोल बना है। पीयूष के टॉप टैन में आने पर पूरे क्षेत्र सहित परिजनों व स्कूल में खुशी का माहोल है। वही पीयूष ने अपनी इस उपलब्ध का श्रेय अपने माता-पिता व दादा दादी और स्कूल के प्रधानाचार्य गुलाब सिंह चौहान व स्टाप को दिया है। पीयूष ने कहा है कि उसने रोज आना 17 घंटे पढ़ाई की है। पीयूष के पिता राकेश कुमार भारतीय सेना में कार्यरत है तथा माता बंदना देवी एक गृहणी है। छात्र पीयूष ने कहा की वह भविष्य में डॉक्टर बनना चाहता है। छात्र पीयूष की खुशी के इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य गुलाब सिंह चौहान ने सभी का मुंह मीठा करवाया । वही स्कूल के 24 बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए तथा बाकि सभी 80% से अधिक अंक लेकर उतीर्ण हुए। प्रधानाचार्य ने स्कूल की इस उपलब्धी पर स्टाफ के सभी सदस्य पीयूष और नवीता के अभिवावकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है ।