-
असेंट स्कूल पधर ने मनाया अपना वार्षिक समारोह –
मंडी, खबर आई पधर
असेंट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पधर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया,कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्रधानाचार्य बेसर सिंह ठाकुर ने दीप प्रवजलन कर की। स्कूल के प्रधानाचार्य गुलाब सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह टोपी और शॉल पहनाकर समानित किया तथा दस जमा एक की छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से मुख्य अतिथि का स्वागत किया । इस वर्ष नर्सरी कक्षा से ले कर जमा एक कक्षा तक के प्रथम द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार से सभी विद्यार्थियों को समानीत किया । जिसमे नर्सरी कक्षा की आरोही, लक्षिका, नाव्या, आदर्श, हिमेश, विहान, जीविका, रेहान, प्रथम स्थान तथा आरोही राघव, अविष, वैष्णवी, देवांशी, शिवांशी, द्वितीय स्थान और आकाश, शिवांश, कुशल, विवान द्वितीय स्थान पर रहे। केजी कक्षा की अमायरा, अर्पिता, शिवनय, अक्षित, आकाश, धैर्या, किआन नक्ष, सूर्यांश प्रथम स्थान पर रहे तथा द्वितीय स्थान पर रिधिमा, शिवनया, मन्नत, ऋषभ, आराध्या द्वितीय स्थान पर रहे और आयान, पलक, चिराग तृतीय स्थान पर रहे। पहली कक्षा की मयंक, पारस, नाव्या, आयुष, शुभम प्रथम स्थान पर रहे हार्दिक राव्या, शानवी, गुरिआंश दीपांजलि प्रिशिंका द्वितीय स्थान पर रही और विहान, रेधा, देवांश, अयेश, अर्पिता तृतीय स्थान पर रहे। दूसरी कक्षा की कशिश, हिमानी, जैस्मिन, यामिनी, रक्षित, सारिका प्रथम स्थान पर तथा आदित्य, समायरा, रोहाना, सूर्यांश, शिवानय, शिवांश द्वितीय स्थान पर और युवानी, दिवानहु, कार्तिक, सोनाक्षी, ऋषभ, शिवांशी, तृतीय स्थान पर रही तीसरी कक्षा की कनिका, शनावी, परीक्षित, रितेश, विक्रम आदित्य, रितेश, विक्रम पायल प्रथम स्थान पर रही बाकी सभी बच्चे ए ग्रेड ले कर पास हुए तथा पुरस्कृत किए गए इसी तरह से चौथी कक्षा से ले कर आठवीं कक्षा तक के सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया नवम कक्षा की इशिता, को प्रथम यश गुलेरिया को द्वितीय तथा शानवी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया दस जमा एक कक्षा की सेक्शन ए की इशिका प्रथम, शालिनी, द्वितीय तथा अंकुश चौहान को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा सेक्शन बी की कुमकुम प्रथम, जस्मीन द्वितीय तथा साक्षी तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मुख्यतिथि ने अपने सम्बोन्धन में कहा कि बच्चों को अपनी पढ़ाई डट कर करनी चाहिए ताकि परीक्षा में अच्छे अंक लेकर पास हो। कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य है। प्रधानाचार्य गुलाब सिंह चौहान ने बच्चों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा समारोह में आए मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया।