-
हैवीवेट बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हरिपुर कॉलेज के आर्यन ने झटका रजत पदक
कुल्लू,(खबर आई )
जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय हरिपुर मनाली के छात्र आर्यन ने जोगिंदरनगर महाविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग (पुरुष) के 80-86 वेट केटेगरी में कांस्य पदक जीता।
शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख प्रो ज्योति बाला ने बताया की छात्र आर्यन सुपुत्र श्री फतेह चंद व श्री मति विद्या देवी हरिपुर महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। हाल ही आयोजित अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग (पुरुष) प्रतियोगिता जो जोगिंदर नगर में आयोजित हुई उसने महाविद्यालय के 6 बॉक्सर ने भाग लिया था। सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसमें 80-86 भार वर्ग में आर्यन ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मनदीप शर्मा ने आर्यन को पदक जीतने पर बधाई दी व सभी प्रतिभागियों को और अधिक मेहनत करने व अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।