मुख्य समाचार

गणतंत्र दिवस की परेड में सूत्रधार कला संगम के कलाकार बिखेरेगी कुल्लू की पारंपरिक सांस्कृतिक झलक – दिनेश सेन, अध्यक्ष 

गणतंत्र दिवस की परेड में सूत्रधार कला संगम के कलाकार बिखेरेगी कुल्लू की पारंपरिक सांस्कृतिक झलक – दिनेश सेन, अध्यक्ष 
  • गणतंत्र दिवस की परेड में सूत्रधार कला संगम के कलाकार बिखेरेगी कुल्लू की पारंपरिक सांस्कृतिक झलक – दिनेश सेन, अध्यक्ष

कुल्लू, खबर आई ब्यूरो

राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को 76वें गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सभी तैयारियां अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। हर वर्ष की भांति इस बार भी गणतंत्र दिवस की परेड विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले पर समाप्त होगी। इस परेड में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िले की सांस्कृतिक झलक सूत्रधार कला संगम कुल्लू के कलाकारों द्वारा देखने को मिलेगी। यह 15 सदस्यीय लोकनृत्य दल लगभग एक माह से इस परेड हेतु नई दिल्ली में अभ्यास कर रहे हैं। सूत्रधार कला संगम कुल्लू के इस 15 सदस्यीय दल में कार्यकारिणी सदस्य एवं कलाकार सनी के नेतृत्व में कुनाल कौशल, पवन, हिमांश दत्त, रोहित ठाकुर, गौरव, रजनीश ठाकुर, भास्कर शर्मा, कृष्णा देवी, द्रौपदी ठाकुर, करिश्मा ठाकुर, रीना, तारा देवी, ट्विंकल ठाकुर तथा तान्या शर्मा अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि सूत्रधार कला संगम कुल्लू का लोकनृत्य दल अभी हाल ही में हुए कुल्लू दशहरा 2024 की लोकनृत्य प्रतियोगिता का विजेता दल भी रहा हैं।

संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने जानकारी देते हुए कहा कि सूत्रधार कला संगम कुल्लू ने अपने 48 वर्षों के इतिहास में कला संस्कृति के क्षेत्र में कई बार हिमाचल प्रदेश, भारत वर्ष के विभिन्न प्रान्तों में तथा विदेशों में अपनी प्रस्तुतियों से अनेक आयामों को स्थापित किया हैं। इसके साथ ही संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने यह अवसर प्रदान करने हेतु संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली व भाषा विभाग हि०प्र० का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया है।

संस्था के संरक्षक मण्डल सदस्य राजेन्द्र सूद व युवराज बौध सहित अध्यक्ष दिनेश सेन, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महासचिव अतुल गुप्ता, वित्त सचिव जोगेंद्र ठाकुर, भण्डार प्रभारी तिलक राज चौधरी, सचिव मोनिका सागर, मंजुलता शर्मा, यशोदा शर्मा व हितेश गोगी, लोकनृत्य प्रभारी सीमा शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य विजय गोयल, सुदेश कुमार व भारत भूषण आचार्य, विशेष आमंत्रित सदस्य सुंदर श्याम व पं० विद्या सागर, आमंत्रित सदस्य जीवन बुडाल व संजय पुजारी तथा प्रबन्धक उत्तम चन्द ने इनके बेहतरीन प्रदर्शन हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

 

 

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts