स्कूलों में कक्षा 6 से 12वीं तक कला की शिक्षा हो अनिवार्य – दयाराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जी से मिलेगा सी एंड वी अध्यापक संघ –
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
कुल्लू में सी एंड वी अध्यापक संघ की राज्य स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में सी एंड वी अध्यापक संघ जिला मंडी के अध्यक्ष दयाराम ठाकुर ने कहा है सी एंड वी अध्यापक संघ कला ( ड्राइंग) विषय को लेकर मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपेंगे। और जल्द ही ड्रॉइंग विषय को कक्षा 6से 12वीं कक्षा तक कला एवं शिल्प विषय को अनिवार्य विषय बनाया जाने को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे।
संघ के मांग पत्र में क्या है ?
संघ ने अपने मांग पत्र में कला शिक्षकों के लिए स्पेशल इंटीग्रेटेड बीएड इन आर्ट एजुकेशन कोस, माध्यमिक स्कूलों में भी कला एवं शिल्प (ड्राइंग) अध्यापक और शारीरिक अध्यापकों के स्वीकृत पदों को भरें जाने, सभी माध्यमिक स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा जारी 5 दिसंबर 2018 की अधिसूचना को रद्द किया जाए। इस अधिसूचना में माध्यमिक स्कूलों में कला एवं शिल्प अध्यापक और शारीरिक अध्यापकों का स्थानांतरण किया जाए। माध्यमिक स्कूलों में 100 बच्चों की कंडीशन हटाई जाए। सी एंड वी अध्यापक संघ अपने मांग पत्र में मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि शिक्षा विभाग द्वारा 100 बच्चों की जो कंडीशन माध्यमिक स्कूलों में लगाई है इस कंडीशन को हटाया जाए। अधिसूचना 5 दिसंबर 2018 की अधिसूचना को रद्द किया जाए और माध्यमिक स्कूलों में कला एवं शिल्प अध्यापकों और शारीरिक अध्यापकों के स्थानांतरण के आदेश जारी किया जाए।
सी एंड वी अध्यापक संघ जिला मंडी अध्यापक संघ के अध्यक्ष दया राम ठाकुर ने कहा है मुख्यमंत्री से हम निवेदन करेंगे की कक्षा 6 से कक्षा 12 तक कला विषय को अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाया जाए। स्कूलों में नया पाठ्यक्रम आधुनिकता और भारतीय कला संस्कृति का मिश्रण हो जहां बच्चों को कोडिंग व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ कला (आर्ट एजुकेशन) की भी शिक्षा दी जाए इस विषय को भी पाठ्यक्रम में जोड़ा जाए।
6 कक्षा से 12वीं कक्षा तक कला विषय को अनिवार्य रूप से पढ़ाया जाए इसके लिए कला एवं शिल्प शिक्षक भी सभी स्कूलों में अनिवार्य रूप से कला एवं शिल्प शिक्षक भी नियुक्त किया जाए।