-
बच्चों के स्वार्गिण विकास हेतु कला एवं शिल्प कार्यशाला का किया गया आयोजन –
मंडी, खबर आई पधर
शिक्षा खण्ड द्रंग दो के राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाबली में बच्चों के स्वार्गिण विकास हेतु कला एवं शिल्प कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में संसाधन व्यक्ति कुमारी मुस्कान शर्मा ने वेस्ट समाचारपत्रों व अन्य वेस्ट मैटेरियल के माध्यम से बच्चों को अनेक प्रकार की गतिविधियां करवाई गयी। वही कलर चार्ट, पैटर्न पेपर्स और ग्लिटर पेपर्स के माध्यम से बच्चों को अनेक प्रकार के सजावट के फूल सहित अनेक कलाकृतियां बनाना सिखाई गयी।
मुख्याध्यापक नागेश कुमार ने बताया कि महीने के अंतिम शनिवार को स्कूल में बैग फ्री डे रहता है और इस दिन बच्चों के स्वार्गिण विकास के लिए नृत्य, संगीत, योगा, खेलकूद, कला व शिल्प गतिविधियों का बहुत महत्व है । इन गतिविधियों से बच्चों के विभिन्न कौशलों का विकास होता है, जो भविष्य में बच्चों के कैरियर के साथ साथ जीवन में सफल होने के लिए महत्वपूर्ण है। इसी उद्देश्य से राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाबली में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया।