मुख्य समाचार

शारीरिक शिक्षकों के तर्ज पर पदोन्नति हो सकते हैं कला एवं शिल्प अध्यापक – दयाराम ठाकुर

शारीरिक शिक्षकों के तर्ज पर पदोन्नति हो सकते हैं कला एवं शिल्प अध्यापक – दयाराम ठाकुर
  • शारीरिक शिक्षकों के तर्ज पर पदोन्नति हो सकते हैं कला एवं शिल्प अध्यापक – दयाराम ठाकुर

मंडी, खबर आई

यह खबर कला एवं शिल्प अध्यापकों के लिए एक बड़ी राहत और प्रगति का संकेत है। यदि यह नीति लागू होती है, तो जिन अध्यापकों के पास ललित कला (Fine Arts) की डिग्री है, उन्हें अब सीधे प्रवक्ता (Lecturer) ललित कला के पद पर पदोन्नति मिलने की संभावना होगी।शारीरिक अध्यापकों की तर्ज यह पदोन्नति होने की संभावना है शिक्षा के क्षेत्र में ललित कला को और मजबूत करेगा, खासकर कक्षा 11 वी और कक्षा 12 वी में, जहां अब यह विषय औपचारिक रूप से जोड़ा जा रहा है।ललित कला विषय अब कक्षा 11वी और 12वीं में पढ़ाया जाएगा । जिन कला एवं शिल्प अध्यापकों के पास ललित कला ( फाइन आर्ट्स की डिग्री है), वे सीधे ललित कल विषय के प्रवक्ता बनने की संभावना हैं।

जिला अध्यक्ष दयाराम ठाकुर का कहना है की जिस तरह शारीरिक अध्यापक की पदोन्नति प्रवक्ता शारीरिक के तौर पर होती है उसी आधार पर अव कला एवं शिल्प शिक्षकों की पदोन्नति की राह खुल रही है शिक्षा मंत्री जी की घोषणा के बाद इस विषय को लेकर नई संभावनाएं बन रही हैं। शिक्षा मंत्री जी ने घोषणा की है कि कक्षा 11वी और कक्षा 12 वी में अब फाइन आर्ट्स /ललित कला पढ़ाया जाएगा इसकी घोषणा के बाद अब यह संभावना बन रही है की कला एवं शिल्प शिक्षकों की पदोन्नति सीधे अब प्रवक्ता ललित कला के तौर पर होने की संभावना है। यह कदम फाइन आर्ट /ललित कला के अध्यापकों को सम्मानजनक पद और बेहतर करियर संभावनाएं देने में मदद करेगा। अब देखना होगा कि सरकार इसे नियमित रूप से अधिसूचित (officially notified) कब करती है।

जब राजकीय सी एंड वी अध्यापक संघ जिला अध्यक्ष दयाराम ठाकुर से फाइन आर्ट्स/ ललित कला विषय के बारे में पूछा गया तो जिला अध्यक्ष दयाराम ठाकुर का कहा था कि शिक्षा मंत्री जी ने घोषणा की है कि ललित कला/ विषय / फाइन आर्ट विषय कक्षा 11वी और कक्षा 12वी में इसी शिक्षा सत्र 2025-26 से पढ़ाया जाएगा जिला अध्यक्ष दयाराम ठाकुर का कहना है कि अभी शिक्षा विभाग की और से अधिसूचना इन विषयों पर जारी नहीं हुई है।

जिला अध्यक्ष का कहना है कि जिस तरह शारीरिक अध्यापकों की पदोन्नति शारीरिक प्रवक्ता के तौर पर होती है अब संभावना यह बन रही है इसी तर्ज पर कला एवं शिल्प अध्यापकों की पदोन्नति सीधे प्रवक्ता ललित कला के तौर पर होने की पूरी पूरी संभावना है जिला अध्यक्ष का कहना है कि शिक्षा मंत्री जी ने फाइन आर्ट्स ललित कला विषय भविष्य में रोजगार का साधन है फाइन आर्ट्/ललित कला विषय कक्षा ग्यारहवीं और 12वीं से आरंभ होने से रोजगार के साधन भी प्राप्त होंगे फाइन आर्ट्स विषय बहुत ही रोचक विषय हैं

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts