क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज, दोनों ही टीमों के स्टार प्लेयर लियोनल मेसी और लुका मोद्रिच के लिए वर्ल्ड कप जीतने का यह आखिरी मौका माना जा रहा है। आज के मुकाबले में हारने वाली टीम के साथ ही इन दोनों में से किसी एक का सबसे बड़ा सपना शायद हमेशा के लिए अधूरा रह जाए।
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल के लिए अर्जेंटीना और क्रोएशिया की भिड़ंत होनी है. इस मुकाबले से पहले क्रोएशिया ने अर्जेंटीना को खुली चुनौती दी है। दूसरी ओर अर्जेंटीना को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में मेसी ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने अब तक पांच मैचों में चार गोल किए हैं।
अर्जेंटीना और क्रोएशिया दोनों ही टीमों के लिए यह आखिरी मौके की तरह है। 2018 में क्रोएशिया की टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन फ्रांस से हारकर उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा था।