
-
वन मित्र योजना के तहत उदयपुर एवं तिंदी रेंज में चयनित वन मित्रों को नियुक्ति पत्र जारी – वीरभद्र सिंह
लाहुल स्पीति, खबर आई
आज लाहुल वन मंडल के वीरभद्र सिंह वन परिक्षेत्र अधिकारी, उदयपुर/ तिंदी) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी कि वन मित्र योजना के तहत उदयपुर एवं तिंदी रेंज में चयनित वन मित्रों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं। यह नियुक्ति पूरी तरह अस्थायी होगी, जिसमें ₹10,000 प्रति माह का निश्चित मानदेय दिया जाएगा। जो दैनिक कार्य सत्यापन के आधार पर प्रदान किया जाएगा।
वन मित्र वन संरक्षण एवं सुरक्षा कार्यों में सहयोग करेंगे और रोजाना 6 घंटे कार्य करेंगे। उनकी तैनाती निर्धारित बीट में गैर-हस्तांतरणीय होगी। चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति से पहले चिकित्सीय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
यह योजना वन प्रबंधन में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लागू की गई है।