बेरोजगार भत्ता योजना में पंजीकृत लाभार्थी नवीकरण के लिए करें आवेदन
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
जिला रोजगार अधिकारी, कुल्लू, मनोरमा देवी ने आज यहां जानकारी दी कि कौशल विकास भत्ता योजना, औद्यौगिक कौशल विकास भत्ता योजना तथा बेरोजगार भत्ता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत लाभार्थियों जिन्होने रोजगार कार्यालय कुल्लू, आनी तथा बन्जार में उपरोक्त योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है तथा भत्ता प्राप्त कर रहे है को सूचित किया जाता है कि वे वितीय वर्ष 2023-24 के लिए इन योजनाओं में भत्ता प्राप्त करने के लिए नवीनीकरण करवाएं।
बेरोजगार भत्ता योजना में पंजीकृत लाभार्थी नवीकरण के लिए फाॅर्म-सी, रोजगार पहचान पत्र, आधार कार्ड तथा बैंक पासबुक की फोटोस्टेट प्रति तथा कौशल विकास भत्ता योजना में पंजीकृत लाभार्थी इन प्रमाण पत्रों के साथ प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्रमाण पत्र व औद्यौगिक कौशल विकास भत्ते के लाभार्थी इन प्रमाण पत्रों के साथ नियोक्ता से जारी कार्य प्रमाण पत्र (निर्धारित प्रपत्र अपद्ध सम्बन्धित रोजगार कार्यालयों में जहाॅ आवेदक का नाम दर्ज है में 25.04.2023 तक जमा करवाएं। अन्यथा आगामी वित वर्ष में देय भत्ता नहीं दिया जा सकता ।